लोक अदालत में उमड़े लोग, बैंकर्स की दिखाई रुचि, दर्जनों मामलों का निस्तारण।

0
1467

 

हनुमानगढ़ 10 अगस्त (प्रदीप पालद्ध) जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार पारीक की पहल से कई परिवारों को त्वरित राहत मिलने लगी है। यह मुमकिन हो रहा है लोक अदालत के माध्यम से। दरअसल, लोक अदालत में दर्जनों मामलों का निस्तारण किया गया। न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार पारीक की प्रेरणा से सदस्य महावीर स्वामी, बलविंद्र सिंह व आरपी जैन आदि ने पक्षकारों से बातचीत कर उन्हें राजीनामा के लिए प्रेरित किया। देखते ही देखते राजीनामा करवाने वालों की संख्या बढ़ गई। सबने लोक अदालत के कान्सेप्ट को फायदेमंद बताया।