ग्वालियर।३० सितम्बर [सीएनआई ] गंगा बिहार कॉलौनी की महिलाओं ने महिला बाल विकास मंत्री माया सिंह के सामने अपनी समस्या रखते हुये बताया कि मैडम हमने जिन्दगी भर की जमा पूंजी से प्लॉट खरीदकर मकान बनाया है। मकान संबंधी सभी दस्तावेज हैं, इसके बाद भी ग्वालियर विकास प्राधिकरण में पिछले दिनों मकान खाली करने का नोटिस दिया है। ऐसे में हम कहां जायंेगे। इस पर मायासिंह ने समस्याएं सुनते हुये कहा कि लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा। जीडीए अफसरों के साथ मिलकर समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कॉलौनी की सीबर और पानी की समस्या का समाधान के निर्देष दिये। उक्त कॉलौनी में बिवाद है कि कुछ भू-माफियाओं ने किसानों को आबंटित सर्वे पर प्लॉट बेचकर धोखाधड़ी की है।
ग्वालियर।३० सितम्बर [सीएनआई ] गंगा बिहार कॉलौनी की महिलाओं ने महिला बाल विकास मंत्री माया सिंह के सामने अपनी समस्या रखते हुये बताया कि मैडम हमने जिन्दगी भर की जमा पूंजी से प्लॉट खरीदकर मकान बनाया है। मकान संबंधी सभी दस्तावेज हैं, इसके बाद भी ग्वालियर विकास प्राधिकरण में पिछले दिनों मकान खाली करने का नोटिस दिया है। ऐसे में हम कहां जायंेगे। इस पर मायासिंह ने समस्याएं सुनते हुये कहा कि लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा। जीडीए अफसरों के साथ मिलकर समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कॉलौनी की सीबर और पानी की समस्या का समाधान के निर्देष दिये। उक्त कॉलौनी में बिवाद है कि कुछ भू-माफियाओं ने किसानों को आबंटित सर्वे पर प्लॉट बेचकर धोखाधड़ी की है।