लोगों से करोड़ों रूपये एंठकर चिटफंडी फरार।

0
1740

ग्वालियर।21 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) करीब डेढ़ करोड़ की चपत लगाकर रायपुर से भाग चिटफंडी को पकड़ने के लिये कई लोग भिंड पहुंचे, भिंड के अटेर स्थित ग्राम रिदौली के रहने वाले दिनेष भदौरिया व सतेन्द्र भदौरिया फ्यूचर गोल्ड कंपनी के डायरेक्टर थे, उन लोगों ने रकम दुगुना करने की लालच देकर रायपुर तथा छ.ग. के अन्य शहरों में मौटा माल समेटा और फिर ताले लगाकर सभी कार्यालयों से कर्मचारी डायरेक्टर गायब हो गये। तथा घर पर भी निवेषकों को नहीं मिले, इसके चलते निवेषक वापिस चले गये।chit fund