लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास।

0
1478

 

जंडियाला गुरु 1 नवम्बर (कुलजीत सिंह ): पंजाब सरकार द्वारा लड़कियों को पढ़ाई के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए  स्कूलों में शुरू किये गए  कोर्स ब्यूटी एंड वैलनेस के तहत सरकरी सीनियर सेकंड्री स्कूल जब्बोवाल की छात्राओ को जंडियाला गुरु स्तिथ जावेद हबीब सैलून की विजिट कराई गई। यहाँ सैलून संचालक हरसिमरन ने छात्राओं को ब्यूटी एंड वैलनेस से सम्बंधित वभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी ।मैडम आरती ने बताया कि सरकार की ओर से शुरू किया गया यह कोर्स उतना ही जरुरी बनाया गया है जितना कि पंजाबी का पढ़ना ।इसके तहत छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर सम्भव कोशिश की जायेगी ।सैलून की ओर से छात्राओं को टिफ़िन बॉक्स देकर उनक्क