वन दर्शन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने जाना वैज्ञानिक विधि से पौधे लगाना

0
1416

0 नाडेप पिट तैयार कर खाद तैयार करने की विधि को जानो
0 ब्राइट स्कालर्स सिरसागंज के छात्र-छात्राआंे ने वैज्ञानिक विधि को समझा
फिरोजाबाद। पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा चलाए जा रहे वन दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्राइट स्कालर्स एकेडमी सिरसागंज के 53 छात्र-छात्राओं ने हिन्द परिसर आकर नाडेप पिट एवं फोरपिट पद्धति के बारे में एवं वैज्ञानिक विधि से वृक्षारापेण करने के तरीकों को समझा। विद्यालय के प्रबन्धक संजय शर्मा ने कहा कि पर्यावरण मित्र अध्यक्ष किरण बजाज ने संरक्षण में पर्यावरण मित्र द्वारा चलायी जा रही गतिविधियां एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम से धरा हरित बनाने कार्य अतियन्त अतुलनीय है। छात्र-छात्राओं ने हिन्द परिसर स्थित आर ब्लाॅक में शरीफा को पौधों रोपित कर उनकी वैज्ञानित विधि को लगाने की प्रिक्रया को प्रयोग समझा और वनों में लगे विभिन्न प्रकार की प्रजातियों को पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पर्यावरण मित्र प्रबन्धक शशिकान्त ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सुन्दर वातावरण और उसकी उपियोगिता के बारे में जानना भावी पीढी के लिए अत्यन्त लाभकारी है। उन्होंने कहा कि आज की बढती इस तपन एवं ग्लोबल वार्मिंग के जिम्मेदार हम स्वयं है, हमें अपने भावी पीढ़ी को सुरक्षित करने और प्रकृति के उज्जव भविष्य के लिए आज की वर्तमान पीढी से ही इस पहल जगाना होगा और व्यापक स्तर पर कार्य करना होगा। ेपर्यावरण मित्र द्वारा प्रकाशित खाद पत्रिका, मिट्टी परीक्षण पत्रिका, वन दर्शन एवं वन महोत्सव पत्रक भी अध्यापकों के मध्य वितरित किए गए।