वर्ल्ड ब्यूटी फिटनेस व् फैशन वीक लंदन में भाग लेकर दोराहे के कमल पंधेर ने किया पंजाब का नाम रोशन

0
1694

दोराहा 22 नवम्बर(अमरीश आनंद) पिछले दिनों लंदन में हुए वर्ल्ड ब्यूटी फिटनेस व् फैशन वीक प्रतियोगता में भाग लेकर पंजाब के जिला लुधियाना के क़स्बा दोराहा के वासी 22 वर्ष के बॉडी बिल्डर कमल पंधेर ने पंजाब का नाम रोशन किया इस मुकाबले के बाद वापिस इण्डिया आये बॉडी बिल्डर कमल पंधेर ने बताया पिछले दिनों 14 नवंबर को लंदन में हुई वर्ल्ड ब्यूटी फिटनेस व् फैशन वीक प्रतियोगता में बतौर पहला पंजाबी होने के नाते भाग लेकर बड़ा मान महसूस हो रहा है, की उसने लंदन में में हुई वर्ल्ड ब्यूटी फिटनेस व् फैशन वीक प्रतियोगता में क्वालीफाई किया, कमल पंधेर ने इस प्रतियोगता में भाग लेने उपरांत पंजाब पहुचने पर सतिंदर सिंह और मनवीर मांगट ने कमल को मुबारकबाद दी और स्वागत किया और बताया की कमल को बचपन से ही बॉडी बिल्डर का शोकीन कमल ने पहला मिस्टर लुधियाना का ख़िताब जितने के बाद अब वर्ल्ड ब्यूटी फिटनेस व् फैशन वीक प्रतियोगता में भाग लेकर पंजाब का नाम रोशन किया
v