वाट्स एप मैसेज पर जप्त की 5.40 लाख की रेत।

0
1562

ग्वालियर। ५अक्तुबर [सीएन आई ]अवैध रेत कारोबारियों पर प्रषासनिक अमले की लगातार कार्यवाही से रेत माफिया के पैर उखड़ने लगे हैं, कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल को वाट्स एप पर षिकायत मिलने पर 570 ट्रॉली अवैध रूप से डम्प रेत को जप्त कर 5.40 लाख में नीलामी कराई है। कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल को मिली षिकायत के बाद एसडीएम डॉ0 पंकज जैन को मौके पर भेजकर उक्त रेत जप्त कर ली और बाद में उसे नीलाम करा दिया। रेत का मालिक प्रषासनिक अधिकारियों के सामने नहीं आया। जनपद पंचायत के सरपंच ने उक्त रेत खरीदी, उसका उपयोग सरकारी शौचालयों के निर्माण में होगा।col gwl sanjay goyal 1