नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने के दाम (अप्रैल वायदा) करीब 500 रुपये उछलकर 44 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए.
हालांकि, आज सुबह के मुकाबले दोपहर 12.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोने के भाव में मामूली गिरावट आई और यह 44,130 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि लंबी अवधि में सोने के दाम 50 हजार के महत्वपूर्ण स्तर के पार जा सकते हैं.