वायदा में 44 हजार के पार सोना, क्या 50 हजार जाएगा भाव ?

0
1126

नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने के दाम (अप्रैल वायदा) करीब 500 रुपये उछलकर 44 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए.

हालांकि, आज सुबह के मुकाबले दोपहर 12.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोने के भाव में मामूली गिरावट आई और यह 44,130 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि लंबी अवधि में सोने के दाम 50 हजार के महत्वपूर्ण स्तर के पार जा सकते हैं.

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल में वाइस प्रेसीडेंट एवं रिसर्च हेड (कमोडिटी एवं करेंसी) नवनीत दमानी का कहना है कि ऊपरी स्तरों से सोने की कीमतों में कुछ मुनाफावसूली दिख सकती है, लेकिन लंबी अवधि के लिए सोने में निवेश से बंपर कमाई हो सकती है. उनका कहना है कि अगले 10-12 महीने में वायदा में सोना 50 हजार का स्तर पार कर सकता है.