वार्ड नंबर 10 के प्रत्याशी सीपी सिंह की जीत भी निश्चित ,

0
3166

सहारनपुर 29 नवम्बर ( मेहताब/भूपिंदर ) सहारनपुर में चुनाव जारी है सभी पार्टियों के उम्मींदवार बड़ी मेहनत लगन और दिन रात एक करके अपनी जीत की उम्मींद लगा रहे है लेकिन जीत उसी की होगी जो समाज सेवा में कार्य करते पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का पालन करे , ऐसे ही उम्मींदार है वार्ड नंबर 10 के प्रत्याशी सीपी सिंह की जीत भी निशचय है भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल को लेकर घर घर से प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए सीपी सिंह जी को सभी धार्मिक और संस्थाओ के अतिरिक्त उद्योगपतियों का भी समर्थन हासिल है हैं सी एन आई चैनल के माध्यम से सीपी सिंह ने अपने वादों को पूरा करने का संकल्प लिया देखिए चैनल की एक विशेष रिपोर्ट