वार्ड नम्बर 26से रेखा धीमान काँग्रेस पार्टी से पार्षद पद के लिये चुनी गयी,

0
1654

सहारनपुर 25 नवम्बर 2017 (भूपेंद्र /मेहताब ) :- वार्ड नम्बर 26से रेखा धीमान काँग्रेस पार्टी से पार्षद पद के लिये चुनी गयी है ! जिनका चुनाव निशान “हाथ का पंजा “है ! रेखा धीमान की अच्छी छवि होने के कारण समर्थको ने इन्हे पार्षद पद के रूप में चुना है ! इनके समर्थको का इन पर अटूट विश्वास है ! पार्षद पद पर ना होने के बावजूद भी इन्होने समाज में बहुत बढ़ चढ़ कर सामाजिक सुधार कार्यो में अपना योगदान दिया है ! बड़े बुजुर्गो से इन्हे जीत का आशीर्वाद व युवा वर्ग का साथ मिला है !