वार्ड न. 72 का एरिया जहा हर साल फैले मलेरिया

0
1278

1 सितम्बर, 2015 (संतोष पाठक) लुधिआना, वार्ड न. 72 अधीन एरिया शांति नगर में सीवरेज के गंदे पानी और पिने वाली पानी मिक्स होने के वजह से सैंकड़ो की तादात में लोग डेंगू और गैस्ट्रो की बीमारी से ग्रस्त हैं , हजारो कोशिशों के बावजूद भी बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही नगर निगम और सेहत बिभाग के कर्मचारियों के कान पे जूं नहीं रेंग रही, जब की इस वार्ड की वागडोर एक दिग्गज नेता एवं पूर्व मेयर हाकिम सिंह ग्यासपुरा के हांथ में है। अपने मेयर होने के कार्यकाल में खुद उन्होंने अखबारी बयानों में कहा था की हम लुधिआना को कैर्लिफोर्निआ बना देंगे। ये है कैर्लिफोर्निआ का नज़ारा। कैर्लिफोर्निआ तो बना नहीं लेकिन गंदगी का भंडार जरूर बन गया सालों तक मेयर रहने के बावजूद भी उन्ही का वार्ड जो की पिछले 22 सालों से उनकी पार्षद की कुर्सी बरक़रार है। इस वार्ड की जनता कभी अपने पार्षद को अपनी ब्यथा सुनाती है तो जवाब मिलता है की अपना मकान बेच कर कही और चले जाओ।