वार्षिक समारोह पर डिसेन्ट पब्लिक स्कूल की सभी और से भारी सराहना

0
1693

 

लुधियाना 13 नवम्बर (इन्दु) आज के वक्त में और खुद को तंदरुस्त और हर पल खुश रखना हर उमर के इंसान के लिए जरूरी हो गया है अगर इस की शुरुआत जिन्दगी के सफर के साथ शुरू करनी हो तो उस के लिए अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छे मार्ग दर्शन करवाने के लिए स्कूल और टीचर की भी आवश्यकता होती है जिस के लिए हर माँ बाप की उमिन्दो और बच्चो की खुशी व् उचस्तरीय शिक्षा पर निवासियों के हर उम्मींद को पूरा करने के लिए डिसेन्ट पब्लिक स्कूल की सभी और से भारी सराहना की जा रही है जिस का मुख्य कारण बच्चो को शिक्षा के साथ साथ उन की रूचि को देखते हुए अनेको तरह के कार्यकर्म व् खेल मुकाबले भी करवाये जाते रहे है इसी श्रंखला को जारी रखते दीपावली के सुबह अवसर पर आज बच्चो की ख़ुशी को ध्यान में रखते हुए एक वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्ष्ता स्कूल में मनेजिंग डायरेक्टरश्री सुनील मेहता व् श्री विजय ठाकुर की और से की गई इस अवसर पर समारोह में पहुंचे मुख्य मेहमान D E O स गुरजोत सिंह ने दीप प्रचण्ड करते हुए कार्यकर्म की शुरआत की, समारोह के दौरान बच्चो की और से अनेको प्रकार के मनोरंजन से भरपूर कार्यकर्म के अतिरिक्त रंगोली के करवाये गये मुकाबले में आँचल ,कंचन व् पूर्णिमा ने प्रथम स्थान हासिल किया I D E O स गुरजोत सिंह के साथ पहुंचे रणजीत कुमार , तरसेम लाल बग्गा व् पंजाब प्रदेश कांग्रेस के सचिव दविंदर शर्मा (बिट्टा) व् निगम पार्षद तरसेम सिंह भिंडर, को स्कूल की और से डायरेक्टर विजय ठाकुर ,प्रिसिपल शालू ठाकुर की और से सन्मानित चिन्ह देकर उन को सन्मानित भी किया गया इस अवसर पर D E O स गुरजोत सिंह जी ने वहा उपस्थित बच्चो व् टीचर को सम्बोधित करते हुए कहा बच्चो को खेल के दौरान सच्ची लगन, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने से हमेशा सफलता मिलेगी I आज जरुरत है की इंसान अपनी सोच को बदलते हुए सभी को साथ लेकर चले किसी भी कार्य को सफल बनाने में पूरी टीम का एक होना बहुत जरूरी है बच्चो के टीचर अगर उन की शिक्षा के साथ साथ उस की भावनाओ का ध्यान रखेंगे तो हर बच्चा निश्चिंत हो कर पढ़ाई करते हुए देश का भविष्य बन सकता है स्कूल मनेजमेंट की और से अध्यापिका दीप्ती चेतना , सुमन राणा , सत्या वन्दना, शालनी सुमन दीप, प्रिया को बेस्ट अवार्ड से सन्मानित भी किया गया जिस की सभी और से भारी सराहना की जा रही है


download (1) download (2) download (3) download (4) download (5) download (6) download (7)