विदेश में नोकरी का झांसा देकर ठगे 6 लाख 20 हज़ार ,मामला दर्ज

0
1453

इंदोरा 26 नवम्बर (गगन ) पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है जिसमें हरदीप सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी सुरड़वां ने पुलिस थाना इंदौरा में मुकद्दमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी इंदौरा देवानंद गुलेरिया ने बताया कि शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि कमल सभ्रवाल पुत्र अमी चंद निवासी चनौर स्थित इंदौरा बैरियर तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर उससे व सोहन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी पलाख से 3.10 लाख रुपए की दर से 6.20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि त्रिलोक सिंह पुत्र हरबंस लाल निवासी पलाख ने ही उक्त आरोपी एजैंट कमल सभ्रवाल से उनकी बात करवाई थी तथा शिकायतकर्ता व सोहन सिंह ने 1-1 लाख रुपए आरोपी के खाते में, 2.10-2.10 लाख रुपए गवाहों के सामने नकद दिए थे।

रशिया में नौकरी दिलवाने का दिया था झांसा
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने ठगी के शिकार उक्त दोनों व्यक्तियों के पासपोर्ट भी अपने पास रख लिए और बताया कि कुछ दिनों में वीजा आ जाएगा। आरोपी ने रशिया में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। कुछ दिनों बाद आरोपी ने इन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलाया और कहा कि अभी टूरिस्ट वीजा पर विदेश चले जाओ और बाद में यह वीजा वर्क वीजा में तबदील कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे रशिया चले गए लेकिन 4 दिन बाद ही उन्हें रशिया से वापस भारत भेज दिया गया और बाद में पता चला कि आरोपी ने प्रेम चंद पुत्र विशम्बर दास निवासी चूहड़पुर व बलकार सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी घण्डरां से भी ठगी की है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 420 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी छानबीन जारी है।