विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्कूल में आधार कार्ड केम्प का आयोजन

0
1479

लुधियाना 4 दिसंबर (गुरजोत ) केन्द्र सरकार की और से शुरू किये गए आधार कार्ड का सही फायदा और इस्तेमाल करने से हर नागरिक को आज सुविधा प्रदान हो रही है इस के लिए लिए आधार कार्ड केम्प लगने की जो शुरवात की गई है उससे न केवल भ्रस्टाचार में कमी आई है बल्कि जनता को भी सरकारी कार्यालयों में दर दर ठोकरे खाने से भारी रहत मिल रही है ऐसे की गत दिनों न्यू ब्लोसम सीनियर सकेंडरी स्कूल मुंडिया कला में स्कूल के प्रिंसिपल परवीन दत्ता की अध्यक्ष्ता में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक आधार कार्ड केम्प का आयोजन किया गया इस सम्बन्ध में हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए प्रिंसिपल दत्ता ने बताया की केन्द्र सरकार ने जो केम्प के दौरान आधार कार्ड बनाने की योजना की जो शुरवात की है वह एक सराहनीय कदम है आज स्कूल के बच्चो के आधार कार्ड बनाये जा रहे है जिस के कारण इलाका वासियो ने आधार कार्ड केम्प टीम का धन्यवाद करते हुए उन्हें सन्मानित भी किया