विद्यार्थीओ की सुविधा के लिए आधार कार्ड केम्प का आयोजन;

0
1289

लुधियाना 21दिसम्बर (गुरजोत सिंह ) केन्द्र सरकार की और से शुरू किये गए आधार कार्ड का
सही फायदा और इस्तेमाल करने पर हर नागरिक को सुविधा हो रहीं है
जिस के कारण आज आधार कार्ड के केम्प की शुरुवात से ना केवल भरस्टाचार में गिरावट महसूस की जा रही  है और  सरकारी कार्यकालों में जनता  को दर दर की ठोकरे खाने मे भारी राहत पाई जा रही है
इसी शृंखला के चलते गत  दिनों से मुँड़िआ कला के अधीन पड़ते प्रिंस कॉलोनी मे पी. ए.संन सीनियर स्कूल
की और से आधार केम्प लगवा कर दिए जाने की बच्चों के माता पिता की और से मुख्य अध्यापक व् स्कुल कमेटी की भारी सराहना की जा रही है विद्यार्थीओ के लिए आधार कार्ड की सुविद्या प्रदान की गईं . स्कूल
प्रबंधक डा.एस.एस नेगी.ने हमारे सवांदाता को जानकारी देते हुए बताया की स्कूल मे बच्चो के लिए आधार कार्ड  कैंप लगाने का आयोयन किया गया है इस मोके पर स्कूल के मुख़्य अध्यापक ने आधार कार्ड टीम
को धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया