विधायक दल के नेता जाखड़ ,बाजवा सेंटर में कैप्टन बना कमांडर ;

0
1257

विधायक दल के नेता जाखड़ ,बाजवा सेंटर में कैप्टन बना कमांडर
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा /गगनदीप सिंह /एनके धीमान ;—-पंजाब की राजनीती में यूँ तो लम्बे अरसे से कई ठ के तूफ़ान करवटें ले रहे हैं ! पर ताजातरीन फेरबदल करके कांग्रेस ने आगामी चुनावों में बागडोर सीधे कैप्टन अमरेंद्र सिंह के हाथों सेफ समझी है ! कुछेक दिन पहले विधायक दल के नेता सुनील जाखड़ और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा के इस्तीफे पार्टी हाईकमान के पास पहुंचे थे ! उनमें से सिर्फ बाजवा का इस्तीफ़ा एसेप्ट किया गया और सुनील जाखड़ का विधायक दल का नेता का पद यथावत रखा गया है ! प्रताप सिंह बाजवा को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी में कोई बड़ा जिम्मेदाराना पद देने के कयास लगाये जा रहे हैं ! कांग्रेसियों की कानाफूसी सुनें तो कैप्टन सोनिया गांधी के चहेते हैं और बाजवा राहुल को खूब भाते हैं ! कैप्टन की तैनाती से अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी ये बात पुख्ता होने लगी है ! सब जानते हैं बादलों को कड़ी टक्कर देने वाले सिर्फ और सिर्फ सोटा फेरने में माहिर कैप्टन हैं ! और कड़वा सच तो ये हैं कि जो हालात पंजाब में चल रहे हैं उस सब के लिए तो सोटा ही फेरने वाला निडर और दूरदर्शी लीडर पंजाब सूबे और डूबते पंजाब को चाहिये ! जाखड़ की कुर्सी बची रहने के बारे जब जाखड़ से सम्पर्क करना चाहा तो कई बार प्रयास करने पर भी कामयाबी हाथ न लगी ! उधर सत्तारूढ़ पार्टी के तेवर ढीले देखे जा रहे हैं ! भले ही अब दहाड़े कुछ भी हों पर हकीकत बदलती नजर आ रही है !