वृद्ध के हत्यारों को पकड़ने की मांग, घेरा थाना।

0
1109

ग्वालियर १६ सितम्बर [सी एनआई] डबरा के थाने के समीप घर में घुसकर वृद्ध हरीराम गुप्ता की गला रेतकर की गई हत्या के आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया। उठावनी के बाद समाज के लोग सुरक्षा की मांग को लेकर एसडीएम डबरा से मिले और बाद में थाने का घेराव किया। पुलिस ने दो सुरक्षाकर्मी सुरक्षा की दृष्टि से लगाने की बात कही है। गौरतलब है कि 13 सितम्बर को हरीराम गुप्ता नाकेदार 70 वर्षीय उर्फ नन्ना की गला रेतकर दिन-दहाड़े थाने के बगल में हत्या कर दी गई थी। उसका पता नहीं चलने से भय का माहौल बना हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाषी परसेंड़िया तथा पूर्व मंडी अध्यक्ष अषोक गौतम आदि अनेक लोगों ने परिवार की सुरक्षा करने, नगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने एवं आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। उक्त हत्याकांड में मकान, जमींन से संबंधित विवादों के अलावा नगर पालिका के पूर्व सीएमओ का नाम भी चर्चाओं में हैं। कुछ अन्य जमींनों के विवाद भी चल रहे थे, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।aandolan