शब्दम् द्वारा आयोजित गांधी जयन्ती पर आधारित सात दिवसीय फिल्म प्रदर्शनी एवं प्रश्नमंच सम्पन्न

0
1678

फिरोजाबाद। ( विकास पालीवाल)। गांधी जयंन्ती सप्ताह के अंतर्गत 29 सितम्बर से प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम का समापन जे.एस. काॅलेज आॅफ एजूकेशन में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। गांधी जयंती सप्ताह के अंतर्गत मैनपुरी के कु0 आर.सी. महिला महावि़द्यालय, शिकोहाबाद, आदर्श कृष्ण महाविद्यालय, बी.डी.एम. डिग्री काॅलेज, ओम् डिग्री काॅलेज, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल एवं जे.एस. काॅलेज आॅफ एजूकेशन में गांधी एवं शास्त्री जयन्ती के उपलक्ष्य में गांधी जी के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र का प्रदर्शन एवं प्रश्नमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आदर्श कृष्ण महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.क.े सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर विद्यालय में होते रहने से छात्र-छात्राओं को अच्छा ज्ञानावर्धन होता है। जे.एस. काॅलेज आॅफ एजूकेशन के प्राचार्य डा. टी.एन. यादव ने कहा कि मंजर उलवासै द्वारा पूछे गए गांधी जी के विचारों एवं आदर्शों से सम्बन्धित प्रश्नों को सभागार में उपस्थित छात्राओं ने बढी कुशलता से जवाब दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरविन्द तिवारी ने कहा कि गांधी जयन्ती सप्ताह के अंतर्गत चल रहे इस कार्यक्रम को विद्यालयों ने काफी सराहा और पुनः इस तरह के आयोजन अपने विद्यालय में कराने के लिए संस्था से आग्रह किया है।