जंडियाला गुरु 7 नवम्बर (कुलजीत सिंह ) जंडियाला गुरु के पास पड़ते गाँव धारड़ में लोक सभा के मेंबर मनोहर सिंह गिल और पंजाब प्रदेश कांग्रेस आई के मेंबर गुरमिंदर सिंह रटौल द्वारा जट सिख बिरादरी की शमशान घाट के लिये 2 लाख रुपये का चेक दिया ।सुखदेव सिंह विर्क मेंबर कोआपरेटिव सोसाइटी के गृह मे रखी गई मीटिंग में दोनों नेताओं द्वारा गाँव के सरपंच गुरदीप सिंह ,पूर्व सरपंच कंवलजीत सिंह,कोआपरेटिव सोसाइटी के प्रधान बलवंत सिंह विर्क ,हरप्रीत सिंह लाडा ,काका छज्जलवड्डी ,गुरशरण सिंह विर्क ,सुखविंदर सिंह दोधी ,कुलदीप सिंह भैणी ,और लाडी की हाजरी में चेक भेंट किया ।इस अवसर पर गाँव वासियों ने लोक सभा के मेंबर मनोहर सिंह गिल और गुरमिंद्र सिंह रटौल का धन्यवाद किया ।