शम्मी आंटी का अंतिम संस्कार, फरीदा जलाल-आशा पारेख सहित पहुंचे ये सेलेब

0
1888

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद 87 साल की एक्ट्रेस शम्मी का निधन हो गया। लंबे समय के बीमार होने की वजह से उनकी मौत हुई। मंगलवार को लोखंडवाला स्थित घर से शम्मी आंटी की अंतिम यात्रा निकाली गई। जहां अंतिम दर्शन के लिए फरीदा जलाल, इमरान खान, सुशांत सिंह, फराह खान, बोमन ईरानी, प्रिया दत्त, आशा पारेख, मिहिर विज सहित कई सेलेब्स पहुंचे। इन फिल्मों में काम कर चुकीं शम्मी…

– शम्मी ने ‘इल्जाम’ (1954), ‘पहली झलक’ (1955), ‘बंदिश’ (1955), ‘आजाद’ (1955), ‘घर संसार’ (1958), ‘कुली नंबर 1’ (1991), ‘हम’ (1991), ‘मर्दो वाली बात’ (1998), ‘गुरुदेव’ (1990), ‘गोपी किशन’ (1994), ‘हम साथ-साथ है’ (1999) सहित कई फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म ‘शीरीन फरहाद की तो निकल पड़ी थी’, जो 2013 में आई थी।
– बता दें, एक्ट्रेस आशा पारेख, शम्मी की करीबी दोस्त थीं और वो ही उनकी देखभाल कर रही थी। वहीदा रहमान, नरगिस दत्त से भी उनकी अच्छी दोस्ती थी।