काँगड़ा 9 सितम्बर (गगन लालगोत्रा) ठाकुर द्वारा काँगड़ा -पिछले कल देर रात मण्ड क्षेत्र ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के अंतर्गत पड़ते गाव उल्लेहरिया में एक युवक से लूट पाट का मामला पेश आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्दौरा पुलिस थाना के प्रभारी तिलक राज ने बताया की किशन पाल पुत्र चेत राम वासी खानपुर तेह इन्दौरा जो की उल्लेहरिया में शराब के ठेके पर सेल्समेन की नोकरी करता है और रात को करीब साड़े 10 बजे ठेका बन्द कर अपने घर खानपुर अपनी मोटरसायकल पर जाने लगा तो ठके के बिलकुल सामने की सुनसान जगह पर 2 युवक मोटरसायकल सवार लोगो ने किशन पाल को घेर लिया और लूटपाट के इरादे से किशन से मारपीट करने लगे और पूरे दिन की सेल के पैसे और मोबाइल जेब से निकाल लिया इतने में 2 युवक ओर मोटरसायकल पर मोका पर पहुंचे और इन चारो युवको अपने मुँह रुमाल से ढके हुए थे और यह सभी किशन पर टूट पड़े और लूटपाट कर मारपीट की किशन के शोर मचाने पर युवको ने किशन पर तेज़ दार हथियार से वार कर लहूलुहान कर व्ही छोर दिया और ठके के सटर को तेज दार हथि यार से मारने लगे और ेअंदर मोक पर अंदर एक और सेल मैन बी सोया था उसको बी बार बार दुकान खोलने के लिये बोलने लगे फिर उसी समय किशन का मोटर साइकिल ले कर बाग़ गे /और कुछ दुरी पर जाकर मोटर साइकिल शोर करकर फरार हो गए जिस पर किशन का रात को मेडिकल करवा इन्दौरा थाना में धारा 342/323/324/504/34 epc के तहत अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है और तफ्तीश जारी है।
काँगड़ा 9 सितम्बर (गगन लालगोत्रा) ठाकुर द्वारा काँगड़ा -पिछले कल देर रात मण्ड क्षेत्र ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के अंतर्गत पड़ते गाव उल्लेहरिया में एक युवक से लूट पाट का मामला पेश आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्दौरा पुलिस थाना के प्रभारी तिलक राज ने बताया की किशन पाल पुत्र चेत राम वासी खानपुर तेह इन्दौरा जो की उल्लेहरिया में शराब के ठेके पर सेल्समेन की नोकरी करता है और रात को करीब साड़े 10 बजे ठेका बन्द कर अपने घर खानपुर अपनी मोटरसायकल पर जाने लगा तो ठके के बिलकुल सामने की सुनसान जगह पर 2 युवक मोटरसायकल सवार लोगो ने किशन पाल को घेर लिया और लूटपाट के इरादे से किशन से मारपीट करने लगे और पूरे दिन की सेल के पैसे और मोबाइल जेब से निकाल लिया इतने में 2 युवक ओर मोटरसायकल पर मोका पर पहुंचे और इन चारो युवको अपने मुँह रुमाल से ढके हुए थे और यह सभी किशन पर टूट पड़े और लूटपाट कर मारपीट की किशन के शोर मचाने पर युवको ने किशन पर तेज़ दार हथियार से वार कर लहूलुहान कर व्ही छोर दिया और ठके के सटर को तेज दार हथि यार से मारने लगे और ेअंदर मोक पर अंदर एक और सेल मैन बी सोया था उसको बी बार बार दुकान खोलने के लिये बोलने लगे फिर उसी समय किशन का मोटर साइकिल ले कर बाग़ गे /और कुछ दुरी पर जाकर मोटर साइकिल शोर करकर फरार हो गए जिस पर किशन का रात को मेडिकल करवा इन्दौरा थाना में धारा 342/323/324/504/34 epc के तहत अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है और तफ्तीश जारी है।