शहरवासियों की सेहत से जुड़ा सेमिनार का आयोजन

0
1555

नीमच- 27 नवम्बर (गोपालदास बैरागी) – रोटरी क्लब नीमच केंट एवमं नीमच जिला माहेश्वरी युवा सगठन के  तहत 2 दिसंबर (बुधवार) को शहरवासियों की सेहत से जुड़ा सेमिनार का आयोजन करेगा। सेमिनार वीरपार्क रोड स्थित माहेश्वरी भवन में प्रात 10 बजे होगा। इसमें नॉन इन्वेसिव कॉर्डियोलॉजी के जन्मदाता सुप्रसि द्धहृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बिमल छाजेड़ बिना ऑपरेशन हृदय को स्वस्थ रखने और आहार से जुड़ी जानकारी
देंगे। डॉ. छाजेड़ बताएंगे कि हार्ट डिजीज क्यों होती हैं, ब्लॉकेज क्यों आते हैं और ईसीजी से बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है? सेमिनार में स्ट्रेस मैनेजमेंट, डाइट, न्यूट्रिशियन टिप्स, ऑयललेस कुकिग आदि के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। डॉ.
छाजेड़ बिना ऑपरेशन हृदय रोगों का इलाज करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी संस्था साओल- साइंस एंड आर्ट ऑफ लिविग के देशभर में 40 से अधिक सेंटर हैं। इनमें 60 हजार से ज्यादा रोगियों का इलाज
किया जा चुका है। सेमिनार के लिए प्रवेश नि :शुल्क रहेगा। अधिक जानकारी के लिए-
कमलेश मंत्री (अध्यक्ष- रोटरी क्लब नीमच केंट ), युगल डाड ,(अध्यक्ष नीमच जिला माहेश्वरी युवा संग़ठन) मनोज नवाल, (सचिव रोटरी क्लब नीमच केंट ) संदीप काबरा ,(महामंत्री नीमच जिला माहेश्वरी युवा संग़ठन ) कार्यकर्म – संयोजक – ओमप्रकाश काबरा, श्याम सारडा से संपर्क करे।