शहर का मेयर अनसूचित जाति का बनाने की मांग,

0
1369

अमृतसर 8 जनवरी ( धर्मवीर गिल ) नगर निगम चुनाव वर्ष 2018 में अमृतसर में अनसूचित जाती से सबधित पार्षद को गुरु नगरी का मेयर बनाने की मांग प्रतिदिन तेज हो रही है,इसी के चलते आज भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लीगल एडवाइजर एडवोकेट नरेश गिल व वाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों ने शहर का मेयर अनसूचित जाति का बनाने की मांग करते हुए कहा कि नगर निगम में अब तक कुल 7 मेयर बन चुके है,परन्तु एक बार भी अनसूचित जाति के पार्षद को मेयर नहीं बनाया गया,वाही उन्हने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करते हुए आग्रह किया की अमृतसर का नया मेयर अनसूचित जाति से सबधित पार्षद को बनाया जाये,उन्हने ने कहा इस बार भी अमृतसर नगर निगम चुनाव में कई अनसूचित जाति के पार्षद चुनाव जीते है इस लिए अनसूचित जाति समाज मांग करता है के इस बार गुरुनगरी के इतहास को बदलते हुए इस बार सरकार अनसूचित जाति के पार्षद को मेयर की कुर्सी पर बिठाये,वही उन्होने कहा कि इस सबंध में आने वाले दिनों में सभी धार्मिक व समाजिक सगठन अमृतसर के विधायक और लोकसभा सदस्य को ज्ञापन भी देगे,

इस मोके पर भावादास के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री त्रिलोक सिंह,आकाश मल्होत्रा,करण कल्याण,सतनाम सिंह नाहर,विजय भट्टी,केवल अटवाल,दिलबाग सिंह,परदीप सिंह,रविन्द्र सिंह,आदि धार्मिक व समाजिक सगठनों के प्रतिनिधि हाजर थे