ग्वालियर।24अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) डबरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाषी परसेंडि़या ने नगर पालिका परिषद भवन में सफाईकर्मियों की बैठक में संबोधित करते हुये कहा कि सफाईकर्मी शहर की छवि बनाने के लिये प्रांणपण से जुटकर कार्य करें, ताकि पूरा शहर साफ दिखाई दे। और शहर की छवि अच्छी बने। सभी सफाई कर्मचारियों को रक्षा बंधन के त्यौहार से पहले महंगाई भत्ता और एरियर का भुगतान कर दिया जायेगा। इसके साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। महिला कर्मचारियों को करवा चैथ के दिन अवकाष दिये जाने, संविदा सफाईकर्मियों को सोमवार को साप्ताहिक अवकाष दिये जाने, संविदा सफाई कर्मियों के मानसिक मानदेय बढ़ाये जाने के प्रकरण परिषद की बैठक में रखे जाने की मांग को पूरा करने का आष्वासन दिया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, संतोष तोमर, सुनील षिवहरे, उमाचरण, बल्ली मौर्य आदि पार्षद मौजूद थे।
ग्वालियर।24अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) डबरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाषी परसेंडि़या ने नगर पालिका परिषद भवन में सफाईकर्मियों की बैठक में संबोधित करते हुये कहा कि सफाईकर्मी शहर की छवि बनाने के लिये प्रांणपण से जुटकर कार्य करें, ताकि पूरा शहर साफ दिखाई दे। और शहर की छवि अच्छी बने। सभी सफाई कर्मचारियों को रक्षा बंधन के त्यौहार से पहले महंगाई भत्ता और एरियर का भुगतान कर दिया जायेगा। इसके साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। महिला कर्मचारियों को करवा चैथ के दिन अवकाष दिये जाने, संविदा सफाईकर्मियों को सोमवार को साप्ताहिक अवकाष दिये जाने, संविदा सफाई कर्मियों के मानसिक मानदेय बढ़ाये जाने के प्रकरण परिषद की बैठक में रखे जाने की मांग को पूरा करने का आष्वासन दिया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, संतोष तोमर, सुनील षिवहरे, उमाचरण, बल्ली मौर्य आदि पार्षद मौजूद थे।