शहर के दो सरकारी स्कूलों में बनेंगे मैथ पार्क: डिप्टी कमिशनर

0
1373

बरनाला, 7 नवम्बर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता ) विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को ज्ञान भरपूर और दिलचस्प बनाने के मकसद से जल्दी ही शहर के दो सरकारी स्कूलों में मैथ पार्क बनाए जाएंगे। जिसके शुरू हुए प्रोजेक्ट का डिप्टी कमिशनर श्री घणश्याम थोरी ने सर्वे किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को मैथ पार्क बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू करने के दिशा निर्देश दिए। गौर हो कि जि़ला प्रशासन द्वारा शहर में बनाए जाने वाले मैथ पार्क के लिए शहर की समाज सेवीं संस्थाएं और अनेकों दानी लोग भी आगे आने लगे हैं। शहर के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लडक़े) और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियों) में बनने वाले मैथ पार्क प्रोजेक्टों का दौरा करने पहुंचे डिप्टी कमिशनर श्री थोरी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षास्तर को बेहतर बनाने के लिए जि़ला प्रशासन प्रयासरत है। मैथ पार्क बनने से विद्यार्थियों को गणित में अधिक रूचि पैदा होगी, जो शिक्षा में मददगार होगी। श्री थोरी ने बताया कि सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लडक़े) तपा में श्रीनिवास रामानुजन मैथ पार्क बनाया गया है, जहां अब विद्यार्थियों को गणित में दिलसचपी होने लगी है। उन्होंने कहा कि जिला के तपा मंडी कस्बा में दूसरा मैथ पार्क सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियाँ) में भी बनाया जायेगा। उसी तर्ज पर जि़ला के अन्य स्कूलों में भी मैथ पार्क बनाऐ जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी हो सके। इस मौके पर जि़ला शिक्षा अफ़सर सेकेंडरी सुश्री राजवंत कौर, डायरैक्टर नेशनल हाईवे (एच -71) एस.पी. सिंह, भी मौजूद थे।