शहीद ऊधम सिंह का जन्म दिवस मनाया गया ।

0
1305

जंडियाला गुरु 26 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):आज जंडियाला गुरु में शहीद ऊधम सिंह चौक में शहीद ऊधम सिंह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा मनाया गया ।इस मौके पर अलग अलग बुद्धिजीवियों द्वारा उनकी मूर्ति पर फूल मालाएँ अर्पित की गयी ।इस मौके पर क्लब के सरपरस्त कामरेड  जसवंत सिंह  ने कहा की वह् हमारे देश के लिए एक ऐसी मिसाल हैं जिन्होंने जल्लियांवाला बाग़ के साके का बदला लेने के लिए माइकल उड वायर को गोली मारी ।हम ऐसे शहीद को कोट कोट प्रणाम करते है जिन्होंने ने देश की आज़ादी के लिए एहम भुमिका निभाई ।इस मौके पनसप के चेयरमैन अजयपाल सिंह मीराँकोट ,रणजीत सिंह जोसन प्रधान ,पूर्व प्रधान नगर कौंसिल राजकुमार मल्होत्रा ,मालकियत सिंह ए आर ,जस वरपाल ,जसवंत सिंह ग्रोवर ,सविंदर सिंह चंदी ,हरचरण सिंह बराड़ ,आशु विनायक ,सिकंदर मान ,व अन्य हाज़िर थे ।