शहीद स. भगत सिंह जी के 108वें जन्म दिवस पर बच्चों में बांटी गयी अनेको स्पोर्ट्स किट्स

0
1331

कोटकपूरा 28 सितम्बर (मक्खन सिंह) भारत के अमर क्रांतिकारी शहीद ए आज़म स. भगत सिंह जी का जनम दिवस पर पंजाब के अनेको राजनैतिक धार्मिक व् सामाजिक संस्थाओ में भारी उत्साह पाया जा रहा था जिस की झलक कोटकपूरा में भी देखने को मिली शहीद ऐ आजम स. भगत सिंह जी के 108 वें जन्म दिवस पर उनके नाम पर चल रहे शहीद भगत सिंह एथलेटिक क्लब की ओर से स्थानक किला पार्क में शहीद भगत सिंह जी का जन्म दिवस पर उन को सत्कार व् श्रद्धा के साथ याद करते हुए बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ मनाया गया| इस प्रोग्राम में स. बलजीत सिंह खीवा व् स. महिंदर सिंह सेनी डीपी मुख्य मेहमान के रूप में शामिल थे| इस कार्यक्रम में सबसे पहले पहुंचे मुख्य मेहमानों व् कलब के अन्य सदस्य की ओर से शहीद स. भगत सिंह जी की मूर्ति को नतमसतक होकर फूलमाला भेट की गई| श्री उद्दे रंदेव समाजसेवी की ओर से आए हुए मुख्य मेहमान स. बलजीत सिंह शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिवस की सभी को बधाई देते हुए एथलेटिक क्लब की ओर से आये हुए बच्चों को पंजाब में बढ़ते नशे के बारे में सावधान करते हुए खेलो में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया| स.महिंदर सिंह सेणी की ओर ने भी इस मौके पर अपने विचार खिलाड़ी बच्चों के साथ बांटे| इस मौके पर शहीद भगत सिंह एथलैटिकस कलब की ओर से त्यार की गई 21 स्पोर्ट्स किट्स बच्चों में बांटी गयी| कलब की ओर से स. भगत सिंह जी को उनके जनम दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए करवाये गए इस कार्यक्रम की चारों ओर से सराहना की गयी| इस के इलावा कलब प्रधान रजीव दिओड़ा, परमिंदर सिंह सिधु, सिमरनजीक सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगमोहन सिंह, रजिंदर पाल सिंह काकू, अमनजीत सिंह घोलीया, प्रमिंदर सिंह पिंदा, मास्टर गुरमीत सिंह, स. जसवींदर बराड़ भी इस मौके पर उपस्थित थे|

कैंमरा मैन राज कुमार के साथ रिपोर्टर मक्खन सिंह

IMG_20150928_123043IMG_20150928_121119