शिकोहाबाद में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,मौत

0
1493

0 एक दर्जन से अधिक लगीं गोलियां,मौके पर पड़े मिले तीन मोबाइल
0 पचास हजार नगद भी बरामद,प्रधान हत्याकांड का था मुख्य आरोपी
0 चर्चाएं-रंजिशन साजिश के तहत दिया गया वारदात को अंजाम
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी चैराहे के पास इटौली मार्ग पर आज सुबह बाइक पर जाते एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने घेर लिया। इसके साथ ही उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। युवक को एक दर्जन से अधिक गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हमलावर मौके से फरार हो गये। युवक को मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात में जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां उसकी शिनाख्त गनेश यादव प्रधान की हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में हुई, जो कि ढोलपुरा का निवासी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया है।
थाना टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर ओडीसी फैक्ट्री के समीप आठ पूर्व गणेश यादव प्रधान की गोली मारकर हत्या उस वक्त कर दी गयी थी, जब उसके पुत्र की बोर्ड की परीक्षा चल रही थी और वह उसके आने का इंतजार अपने वाहन में कर रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में एक आरोपी तो हाजिर हो गया था, जबकि दूसरा मुख्य आरोपी का नाम थाना लाइनपार क्षेत्र शेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र सोनवीर बताया गया था जो कि फरार चल रहा था। रविवार की सुबह दस बजे करीब थाना शिकोहाबाद क्षेत्र इटौली मार्ग पर बाइक पर जाते एक युवक को दो बाइक पर सवार युवकों ने घेर लिया और उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसे एक दर्जन से अधिक गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर तुरंत एसओ शिकोहाबाद देवशंकर पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंच गये। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। वहीं बताया गया कि मृतक के पास से तीन मोबाइल व पचास हजार रूपये नगद भी पड़े मिले। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया है। जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों की ओर से आये लोगों ने बताया कि गणेश यादव से वर्षो से रंजिश मृतक की चली आ रही थी। जिसमें मृतक के दो चाचाओं की जानें जा चुकी थीं। इसी क्रम में शेर सिंह ने गणेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से फरार चल रहा था। आज सुबह ये हादसा हो गया। उसकी मां निर्मला देवी पहले ही दुनिया में नहीं थीं। वहीं पिता सोनवीर अपने परिवार के साथ बटेश्वर के बाह क्षेत्र में शिफ्ट हो गये। यहां फिलहाल कोई नहीं रह रहा था। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में चर्चाएं रहीं कि रंजिशन साजिश कर इस वारदात को हमलावरों ने अंजाम दिया है।