शिकोहाबाद मे फायरिंग से फैली दहशत

0
1501

0 व्यापारियो ने बन्द किये प्रतिष्ठान
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के मातावाली गली बडा बाजार मे उस समय हडकम्प मच गया जब तीन बाइक सवार युवक आये और एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया और फायरिंग करते हुये फरार हो गये। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी व थाना पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। सरेआम फायरिंग होते देख व्यापारियो के हौसले पस्त हो गये। जिसके चलते व्यापारियो मे भारी आक्रोश देखा गया। मातावाली गली बडा बाजार स्थित प्रोवीजन स्टोर के स्वामी संजीव अग्रवाल का पुत्र अभय उर्फ चुन्नू अपनी दुकान से कुछ सामान लेने घर जा रहा था। उसी समय तीन चार युवक वाइक पर सबार थे तथा कुछ पैदल थे। उसको उन युवको ने काफी मारा पीटा और घायल कर दिया। दबग लोग सरेआम बाजार मे फायरिंग करते हुये फरार हो गये। लोगो ने घायल युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती कराया है। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को कर दी। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी चन्द्रभानुसिह व थाना प्रभारी भी मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुॅच गये। गोली की आवाज सुनकर व्यापारी भी दहशत मे आ गये। व्यापारियो ने अपने प्रतिष्ठानो को बन्द कर एकत्रित होना शुरू कर दिया। मौके पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी राजीव अग्रवाल, अजय मित्तल,संजीव अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, दीपक चन्देल,अजीत लाला आदि सभी व्यापारियो भी घटना स्थल पर पहुॅच गये।