शिक्षकों के जबाव से संतुष्ट नहीं हुये एसडीएम।

0
1288

ग्वालियर।८ अक्टूबर [सीएन आई ] डबरा के स्कूलों में षिक्षा का स्तर कमजोर मिलने व एसडीएम के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले षिक्षकों ने एसडीएम द्वारा दिये गये नोटिस का जबाव प्रेषित किया है। षिक्षकों के जबाव में एसडीएम डॉ0 पंकज जैन संतुष्ट नहीं हुये हैं और उन्होंने षिक्षकों पर आगामी कार्यवाही के लिये जिला षिक्षा अषिकारी को प्रस्ताव भेजा है। गौरतलब है कि पूर्व में एसडीएम ने उत्कृष्ट बालक उ.मा.वि., कन्या उ.मा.वि. का निरीक्षण कर 9वीं-10वीं के छात्र/छात्राओं से गणित के साधारण सवाल पूंछे थे, जिन्हें छात्र हल नहीं कर सके। साथ ही अंग्रेजी विषय में भी पढ़ाई का स्तर कम मिला था, इस पर एसडीएम ने दोनों स्कूलों के प्राचार्य सहित षिक्षकों को नोटिस दिये थे। षिक्षकों ने जबाव में पहले से ही बच्चों को कमजोर बताया है। एसडीएम संतुष्ट नहीं हैं।sdm dbr pankaj jain1