शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की 32वी विशाल शोभा यात्रा की तेयारिया जोरो पर , मीणा शाह के नेतृतव में किया गया मीटिंग का आयोजन

0
1741

​लुधियाना 17 दिसम्बर ( सी एन आई ) शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की 32वी विशाल शोभा यात्रा की तेयारिया को लेकर सचखंड नैना देवी मंदिर ड्रीम लेन हैबोवाल में मीणा शाह के नेतृतव में एक मीटिंग का आयोजन किया गया किया गया जिसकी अध्यक्ष्ता प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश डांढा द्वारा की गई, इस अवसर पर बाबा मीना शाह जी महाराज ने सभी शिव भगतो शोभा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ देवो के देव महादेव अपने भगतो के कष्ट कुछ ही पलों में समाप्त कर देते है जो भगत भगवान भोले नाथ की शोभा यात्रा में शामिल होते है उनकी तमाम मनोकामना पूरी होती है कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील मेहरा, राजेश डांढा व लीना टपरिया ने शिव भक्तो को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2 मार्च को यह विशाल शोभा यात्रा शहर वासियो पर अमृत बन कर बरसेगी, श्री मेहरा ने बताया कि इस विशाल शोभा यात्रा में भगवान भोले नाथ जी के सोने चांदी का रथ कि यात्रा कि अगुवाई प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश डांढा जी करेंगे ,शोभा यात्रा की अध्यक्षता करने वाले राजेश ढांडा ने कहा भगतो को कहा कि महादेव भोलेनाथ अपने भगतो को कभी निराश नही करते दिव्य सोने चांदी के रथ को छू लेने से जीवन सफल हो जाएगा , महिला कांग्रेस प्रधान लीना टापरीया ने कहा लुधियाना की सभी महिला कांग्रेस सदस्य गोल्डन ड्रेस में भगवान भोलेनाथ की शहर में 50 स्थानों पर आरती कर 56 भोग लगाते हुए रथ यात्रा के साथ चलेगी और सदस्य भोलेनाथ के आगे नतमस्तक होगी , इस मीटिंग में कमेटी के चेयमैन चरणजीत भार्गव ने रथ सेवक स्वर्गीय तेजिंदर शिंदा को श्रदांजलि देते दो मिनट का मोन रखते हुए उनके सपुत्रो को रथ सेवा प्रभार भी सोपा , इस अवसर पर धार्मिक परिवार कि अध्यक्ष सिरोंज वर्मा द्वारा गाये शिव भजनो बम्ब बम्ब बोलो भोले नाथ चलेंगे, ने सभी को मंत्रमुगंध कर दिया शंकर भोले का गुणगान करते भजन गायक लीना टपरिया द्वारा गया भजन सुन शंकर बाबा रे , शाम चोपड़ा, सुभाष सेठी, दविंदर तायल , रितिका शर्मा, प्रीति शर्मा, ने गाकर मीटिंग जो शिवमय कर दिया प्रधान सुनील मेहरा , महासचिव परवीन शर्मा,अशवनी गुप्ता, गुलशन टंडन ने बताया कि शोभा यात्रा की तैयारियों के सबंध में लुधियाना के 101मन्दिरो में धर्म प्रचार के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है शहर के 12 किलोमीटर रूट को दिल्ली,चंडीगढ़, सहारनपुर के कारीगरों द्वारा रंग बिरंगी लाइटो से जगमग किया जाएगा भंडारा प्रमुख वेद भंडारी,डिप्टी कपूर,चन्द्र रुद्रा ने बताया को 101 भंडारे की सूचना शिव भगतो द्वारा प्राप्त हो चुकी है सैंकड़ो भंडारे प्रशाद रूप में वितरित किये जाएंगे ,इस अवसर पर आये मेहमान प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश डांढा को मन्दिर अध्यक्ष मीणा शाह कि और से सन्मानित भी किया गया , उस दौरान प्रसिद्ध समाज सेवक पवन शर्मा , ओम प्रकाश बिंद्रा, सतीश महाजन,रोहित कपूर , शाम लाल,अमित गुप्ता, रवि धवन,संजय शर्मा , चंदर मोहन हांडा, सुनील काकड़ा ,दलीप साहनी, ज्योति शर्मा व रीना धवन, भी मौजूद थी