शूटर हरेन्द्र का इरादा, तरीका और फायर पाॅवर देखकर पुलिस हैरान।

0
1665

ग्वालियर। एम.पी., यू.पी. में अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगेस्टर शूटर हरेन्द्र राणा का फायर पाॅवर और हथियारों की जानकारी के बारे मंे सुनकर पुलिस अधिकारी हैरान हो गये हैं, पुलिस ने उसके सुरक्षित ठिकाने ग्राम टुंडीला और मालनपुर को खंगाला। एएसपी क्राइम प्रतिभा एस मैथ्यू का कहना है कि हरेन्द्र के मददगारों में यूपी का एक विधायक सहित कई रसूखदार लोग शामिल हैं, इन समर्थकों की दम पर वह जेल के अंदर से ऐसे गुर्गों की टीम बनाता है, जो उसके कहने से गवाहों और अन्य लोगों के खिलाफ अपराध कर सके, उसकी डायरी में मिले 200 नम्बरों की भी जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। दिल्ली के एक बिल्डर का पनाह देने में भी नाम आ रहा है। मुरार के शराब कारोबारी का नाम भी प्रमुखता से चल रहा है। sp hc misra 1 dres