श्रीमद् भागवत क्षान यक्ष सप्ताह 23 दिसंबर से

0
1584

लुधियाना 12 दिसंबर (सौरभ गुप्ता):- लुधियाना अग्रवाल परिवार वैलफेयर सोसाईटी की ओर से श्रीमद्  भागवत क्षान यक्ष सप्ताह का आयोजन 23 दिसंबर से सुन्दर नगर में सीनियर सिटीजन  होम में किया जा रहा हैं | समारोह की तैयारियों को लेकर सोसायटी के सदस्यों की ओर से बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में समारोह की प्रचार सामग्री जारी की गई |इस मोके पर प्रधान अजय कुमार जैन के बताया कि 23 से 30 दिसंबर तक श्रीमद्  भागवत क्षान यक्ष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है |उन्होंने बताया कि समारोह का शुभांरभ 23 दिसंबर  को कलश यात्रा  के साथ किया जाएगा | इसके साथ ही मैडीकल कैप  भी लगाया जाएगा | 24 से 30 दिसंबर तक कथाव्यास आचार्य  श्री हरिकृष्ण जी कथा कर श्रदालुओं को कृतार्थ  करेंगे |  इस अवसर पर सुरेश बंसल, सरजीवन जैन , अजय जैन, राजन बंसल, आशीष सिंगला , अमित जैन , विकास गर्ग,विक्रम बांसल,वरिंदर जैन  आदि उपस्थित थे |