श्री आत्म बल्लभ जैन कॉलेज में प्रोफ़ेसर डॉ रशिम गुजराती की नियुक्ति कॉलेज की राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बनाएगी ,

0
1584

लुधियाना 2 दिसम्बर ( सी एन आई ) भारतीय संस्कृति में सब से उत्तम पद्द और सम्मान गुरु जी को दिया जाता है गुरु के दर्शाये मार्ग पर चल कर इन्सान अपनी जिन्दगी में सुधार करते हुए उन बुलंदियों को हासिल कर अपनी एक नई पहचान बना सकता है जिसके लिए उसे समाज में मान सम्मान और यश की प्राप्ति हो , ऐसे ही गुरु के रूप में श्री आत्म बल्लभ जैन कॉलेज हुसैनपुरा लुधियाना में नवनियुक्त प्रोफ़ेसर डॉ रशिम गुजराती जी के आगमन पर कॉलेज में स्टूडेंट स्टाफ के अतिरिक्त मैनेजिंग कमेटी की समूची टीम ने ख़ुशी जाहिर की और उनका हार्दिक अभिनन्दन करते विशाल गौरव महसूस किया, प्रोफ़ेसर डॉ रशिम गुजराती जी जीवन ब्यक्तित्व तोर पर बहुत ही प्रभाव शैली है और उन्होंने आपने जीवन में हर कार्य को बड़ी मेहनत और लगन से किया है उनकी हमेशा यही कोशिश रही है की सभी विद्यार्थी मर्यादा में रहते हुए पूरी जिम्मेदारी से आपने कार्यो को पूरा करे, प्रोफ़ेसर डॉ रशिम गुजराती जी ने कालेज के साथ साथ समाजिक गतिविधियों में शामिल होकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है प्रोफ़ेसर डॉ रशिम गुलाटी जी ने आपने समृद्ध दृश्टिकोण के कारण पुराने संस्थाओ को सफलता के मार्ग पर ले जाने में भी भारी सफलता हासिल की है और उन्होंने ने कहा की वह आपने अनुभव से श्री आत्म बल्लभ जैन कॉलेज को अपनी टीम के सहयोग से उन ऊंचाइयों के पथ पर ले जाएगी जिस के चलते कालेज के विद्यार्थी सफलता के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज की पहचान बनाते हुए उच्च पद्दो को प्राप्त हासिल कर देश की सेवा भी कर सकेगे ,
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधान श्री अशोक जैन, महासचिव श्री नरेंदर जैन ,ऐडमिन सेक्रटरी श्री अविनाश जैन, मनेजर श्री ललित जैन, सयोजक (खरीद फरोख्त) श्री दर्शन लाल जैन, सयुक्त सेक्रटरी श्री संजीव जैन टोनी, कोर्डिनेटर श्री एच आर सैनी, ने कालेज के विकास के दृश्टिकोण के बारे में विचार विमर्श करते हुए कहा की कालेज के विकास का उद्देश्य तभी संभव हो सकता है अगर सभी संतुलन और जिम्मेदारी के साथ कार्य करे, कॉलेज की मैनेजिंग कमेटी को उम्मींद है की प्रोफ़ेसर डॉ रशिम गुजराती जी आपने अनुभव से कॉलेज की उनती के लिए एक नया इतिहास रचेगी उनका अर्थक प्रयास और उत्साह कालेज के लिए मील का पत्थर साबित होगा कालेज के स्टाफ के सदस्यों ने सभी मैनजमेंट कमेटी को विशवास दिलाते हुए कहा की वह प्रोफ़ेसर डॉ रशिम गुजराती जी के नेतृत्व में कालेज की प्रगीति के लिए आपने पूरा सहयोग करते रहेगे,