श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया,

0
1251

मोगा 22 नवम्बर (गुरदेव भंग) आज पंजाब के मोगा में श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है मोगा के नामदेव ​भवन ​ से होकर ​कैंप ​ मार्किट अकाल​सर ​ रोड जेल रोड रामगंज में होता हुआ शहर के अलग-अलग गुरुद्वारों से होकर नामदेव ​भवन गुरुद्वारा में समाप्त होगा ​ इस नगर कीर्तन में बच्चे ,औरते और आदमी काफी मात्रा में शामिल थे गुरु जी की संगत में काफी उत्साह पाया गया ​ पांच प्यारों की अगवाई में यह नगर कीर्तन निकाला गया काफी अरसे के बाद पहली बार गुरु साहब की ​पालकी ​ को लेकर सुबह के वक्त नगर कीर्तन निकाला जा रहा है पुराने समय में ऐसे ही सुबह के वक्त गुरु साहब की पालकी को लेकर सिख धर्म में नगर कीर्तन निकाला जाता था हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी का देश प्रदेश में आज ​ शहीदी ​दिवस मनाया जा रहा है