श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर डिसेंट पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चो ने शब्द गायन करते सभी के मन को मोह लिया,

0
1375

लुधियाना 25 नवम्बर ( इन्दु ) श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर देश के सभी गुरद्वारों से नगर कीर्तन शब्द गायन व् लंगर की ब्यवस्था के साथ साथ श्री गुरु नानक देव जी के बताये मार्ग पर चलने का सन्देश भी दिया जाता है और अपने देश के अनेको स्कूल में स्थित लुधियाना का डिसेंट पब्लिक स्कूल जहा बिना किसी भेद भाव के सभी धर्मो का सत्कार करते हुए बच्चो को मर्यादा रहित जीवन ब्यतीत करने की शिक्षा व् खेलो का ज्ञान के साथ ही मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा जाता है आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर स्कूल की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया जिस में नन्हे बच्चो ने जपजी साहिब के पाठ शब्द कीर्तन गायन व् गटका जैसे खेलो का कार्यकर्म करते हुए सभी के मन को मोह लिया, बच्चो के शब्द गायन के दौरान स्कूल का वातावरण एक तीर्थ स्थल का अनुभव करवाने लगा जिस के लिए स्कूल की और से बच्चो को दी गई शिक्षा की सभी और से प्रसंशा की गई इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल शालू ठाकुर ने आपने सन्देश में बच्चो को सम्बोधित करते हुए बताया की श्री गुरु नानक देव जी आपने जीवन में हमेशा सच्चाई पर चलने का संदेश दिया इस लिए हमे भी उन के बताये हुए मार्ग पर चलते हुए आपने जीवन को सफल बनाना है

IMG-20151125-WA0071 IMG-20151125-WA0072 IMG-20151125-WA0074 IMG-20151125-WA0075 IMG-20151125-WA0076