श्री गुरु हरगोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर पाठ श्री सुखमनी साहिब के पाठ आरम्भ

0
1559

लुधियाना 25 जून  (सी एन आई ) धर्म सभी को जोड़ता है जरूरत है श्रद्धा की ऐसी ही श्रद्धा  है पुराना बाजार के सभी इलाका निवासियों की जो सभी एकजुट हो कर हर धार्मिक त्यौहार संत आश्रम सत्संग भवन में बड़ी ही श्रद्धा व् उत्साह के साथ मानते है इस सबन्ध में हमारे सवाददाता को जानकारी देेते हुए आश्रम की प्रवक्ता रूपम आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया की श्री गुरु हरगोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में 26 जून से लड़ीवर रोजाना 4 बजे से 6 बजे तक पाठ श्री सुखमनी साहिब के आरम्भ किये जा रहे है इस अवसर पर  6 जुलाई के दिन  एक समारोह में दौरान रखे गए श्री सुखमनी साहिब पाठ के उपरांत महिला जत्थे द्वारा कीर्तन व् अरदास के उपरांत गुरु के लंगर का भी उचित प्रबंध किया गया है इस समारोह में सभी को निमंत्रण देते हुए किसी प्रकार की जानकारी के लिए 98885-40144 नंम्बर भी जारी किया गया है