श्री पी सुबाराव जी के जन्मदिन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समारोह का आयोजन

0
1686

कोटकपूरा 18 सितम्बर (मक्खन सिंह) अलाईंस कलब कोटकपूरा विशवास की ओर` से इंटरनैशनल प्रधान श्री पी सुबाराव जी के जन्मदिन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर एक प्रभावशाली समारोह स्थानक शहर के काल सी कम्पूटर सैंटर में करवाया गया इस समारोह में मुख्य महमान की तरफ से भाजपा नेता मैडम सुनीता गर्ग जिला इंचार्ज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कोटकपूरा व् दीपक गर्ग मीडिया कनवीनर भाजपा, हितेश दीवान मैनेजर आई डी बी आई बैंक, मनोज गर्ग नगर कोंसल भी उपस्थित थे इस अवसर पर कलब के जनरल सैकटरी श्री उदे रणदेव ने नरिंदर मोदी जी की ब्यक्तिगत छवी की प्रसंसा करते हुए कहा कि नरिंदर मोदी जी की तरफ से जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को शुरू किया गया है यह अभियान राजनिती से प्रेरित नहीं है और वह अभियान समाज के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा है उन्होंने लोगों को अपील की कि वह इस अभियान से जुड़ कर मोदी जी की इस महिम को तेज करने में पूरा सहयोग करेंगे मुख्य मेहमान सूनीता गर्ग ने आपने संबोधन में कहा कि आजकल समाज मैडिकलों के अनुसार लड़कीयों की संख्या लड़को के मुकाबले बहुत कम रह गई है इस लिए हमें इस प्रति सुचेत रहने की जरूरत है उन्होंने मोदी जी की मुहीम की तारीफ करते कहा कि मोदी जी जनता के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे है उनकी तरफ से जनता के लिए चलाई गई सकीमें उपयोगी सिद्ध हो रही हैं और कलब की तरफ से इस सम्बन्ध में एक इस्तिहार भी रिलीज किया गया इस मौके कलब के सैकटरी उदे रंदेव, संजीव बांसल, चंर्द गर्ग पी आर ओ, प्रोजैकट चेयरमैन चंद्र अरोड़ा, को प्रोजैकट चेयरमैन जगदीश कपूर, विनोद शर्मा, व्जे वजाज, विनोद कुमार और भी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे

रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार

unnamed (41)unnamed (2)