श्री प्रेम धाम ट्रस्ट ने 64 बच्चों को मासिक फीस व 87 महिलाओ को वितरित किया राशन दान करने से बढ़ता है धन , सिमरन करने से निर्मल होता है मन : मुकेशानंद गिरी

0
1537

लुधियाना। 26 फरवरी (सी एन आई ) श्री प्रेम धाम ट्रस्ट ने मानवता की सेवा के कार्यो को आगे बढ़ाते हुए गुरुदेव मुकेशानंद गिरी जी के सान्धिय में आयोजित कार्यक्रम में आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों से संबधित 64 बच्चों को मासिक स्कूल फीस के चैक व 87 परिवारों की जरुरतमंद महिलाओ को राशन वितरित किया। गुरुदेव मुकेशानंद जी ने जरुरतमंदो की मदद का आवहान करते हुए कहा कि गुरु साहिबान ने हमें गुरु की गोलक गरीब दा मुंह का संदेश दिया है। उसी क्रम के तहत श्री प्रेम धाम ट्रस्ट हर माह जरुरतमंदो को दो वक्त की रोटी व बच्चों को शिक्षित कर स्वस्थ समाज की सिरजना में योगदान करता है। समाज के संपन वर्ग को जरुरतमंदो की मदद करने का आवाहन करते हुए उन्होने कहा कि दान करने से धन व नाम सिमरन करने से इंसान का मन निर्मल होता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा दान करें व फुरसत के पलों में प्रभु नाम का सिमरन करें। श्री प्रेम धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरिन्द्र गुप्ता जी ने समारोह में सहयोग करने वाले दानी सज्जनों का धन्यवाद किया। इस दौरन संकीर्तन मंडल ने हरि नाम का संकीर्तण कर भाव विभोर किया। इस अवसर पर बाबा गोपाल दास,बाबा दीपक,पंडित सोहन लाल,योगेश मोदी,राजन मोदी,मनमोहन मित्तल,रवि गोयल,सुदेश गोयल,कृष्ण सिंगला,राजिंदर मिगलानी,विनोद गोयल,सुमित गोयल,प्रेम सिंगला,रमेश बांसल,अनिल धमीजा,सुधीर कुमार,सुरिंदर गर्ग,वरुण मिगलानी,अनिल बजाज,राजीव अरोड़ा,यतिन गाबा,,योगेश बंसल शेल्ली,राजीव शर्मा,मनोज शर्मा,रूबी ठाकुर,गौरव कुमार,डॉ.नवजोत पुरी,डॉ.राजीव इत्यादि उपस्थित थे