श्री प्रेम धाम में पुष्प होली महोत्सव के ऐतिहासिक पलों के साक्षी बने हजारों भक्त, होली उत्सव आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने का प्रतीक: गुरुदेव मुकेशानंद जी

0
2197

लुधियाना 2 मार्च (सी एन आई ) श्री प्रेम धाम में गुरुदेव मुकेशानंद गिरी जी के सान्धिय में पुष्प होली महोत्सव के ऐतिहासिक पलों के हजारों भक्त साक्षी बने । सर्वप्रथम गुरुदेव मुकेशानंद गिरी जी ने भगवान श्री कृष्ण जी को पुष्प अर्पित किए । गुरुदेव मुकेशानंद गिरी जी ने आए हुए भक्तो को होली की बधाई देते हुए कहा कि आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने का प्रतीक है, इस ुिदन दुश्मन भी दुश्मनी भूल कर एक दूसरे को गले लगा लेते हैं। हमें यह त्योहर मिल-जुल कर मनाना चाहिए। होली को भक्त प्रह्लाद के नारायण प्रेम और नारायण की ओर से उसकी बुआ होलिका को आग में न जलने का वर प्राप्त होने के बावजूद अगिन में राख कर नन्हे भक्त प्रह्लाद को बचा लेने की खुशी में मनाए जाने की परंपरा है। एक दिन पहले किए जाने वाले होलिका दहन का भी हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, उस दिन किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठान सामान्य दिनों में किए जाने वाले अनुष्ठानों से कहीं अधिक पुण्यदायक एवं फलदायक होते हैं। फूलों की होली मनाए जाने की अपनी एक अलग अहमियत हैै। फूल नारायण को अतिप्रिय हैं। ये प्रकृति की रचना है जिसमें सुंदरता और सुगंध का सुमेल है। इस दौरान रासलीला का आयोजन भी किया गया, इसमें भक्तों ने अति उत्साह और अगाध श्रद्धा से भाग लिया। प्रसिद्ध भजन गायक सुरिंदर जोगिया व शालु नारंग ने भगवान श्रीकृष्ण का स्तुतिगान किया। गुरुदेव मुकेशानंद गिरी जी श्री कृष्ण की रासलीला का वर्णन करते हुए कहा कि वह एक सच्चे प्रेम की अनुभूति करवाने वाली क्रीडा थी। प्रभो नारी के प्रति विशेष आदरभाव और सम्मान रखते थे। ठाकुर जी की रासलीला को लेकर आज भी वृंदावन में अनेक कथाएं जीवंत हैं। अनेक बाग ऐसे हैं जहां प्रभो गोपियों के साथ रास रचाते थे। इस अवसर पर श्री हिन्दू तख्त के मुख्य प्रचारक वरुण मेहता गोपाल दास,बाबा दीपक,पंडित सोहन लाल,एम्.एल.मोदी,मनमोहन मित्तल,सुदेश गोयल,रवि गोयल,विनोद गोयल,प्रेम सिंगला,अनिल धमीजा,नरिंदर गुप्ता,अशोक गर्ग,राजिंदर मिगलानी, बॉबी जगोता, महेश सिंगला, तुश्सर धमीजा, वीरेश विज, राकेश भाटिया,विमल शर्मा, शैलेन्द्र कोचर, कुमार रोहित,दविंदर कुमार,अमनदीप सिंह,योगेश बंसल,सतनाम सिंह,अशोक शर्मा,रूबी ठाकुर,राजीव शर्मा,मनोज शर्मा,नितेश कपूर,पंकज गर्ग,दविंदर कुमार,अमन शर्मा,साहिल कुमार, दिनेश अरोडा ,रविंदर कुमार,इत्यादि उपस्थित थे