श्री बाबा लाल दयाल सेवा संघ द्वारा 13 नवम्बर से 7 दिवसीय निकाली जा रही छठी विशाल शोभा यात्रा की तेयारिया पूर्ण ,

0
1627
लुधियाना 10 नवम्बर ( विपन अरोड़ा ) धार्मिक कार्यो के इतिहास में श्री बाबा लाल दयाल सेवा संघ  सेवको द्वारा जिस कड़ी मेहनत और लगन से सेवा के कार्य किये जा रहे है  उस की सभी धार्मिक समाजिक राजनैतिक के अतिरिक्त अनेक एसोसिएशन व् उद्योग पतियों द्वारा भारी सराहना की जा रही है  धार्मिक यात्राओं में पंजाब के इतिहास में श्री 1008 महन्त श्री राम सुन्दर दास जी के आशीर्वाद से 13 नवम्बर से 7 दिवसीय सब से बड़ी निकाली जा रही छठी विशाल शोभा यात्रा की तेयारिया सेवा संघ के सेवको की और से पूर्ण कर ली गई है इस सम्बन्ध में हमारे सवाददाता विपन अरोड़ा जी को संघ कार्यालय  के मुख्य सेवक विनोद कुन्द्रा ने जानकारी देते हुए कहा इस यात्रा की शरुवात लुधियाना संघ कार्यालय छावनी मोहल्ला पेट्रोल पम्प से 13 नवम्बर से प्रात 9 बजे से की जा रही  है जो शहर के विभिन्न विभिन्न मुख्य बाजारों से होती हुए जालन्धर बाई पास के रास्ते से होते हुए बाल गोपाल गऊशाला सतलुज पुल ख्वाजा पीर रामगढ़ फिल्लौर में विश्राम करेगी,
उस उपरान्त यह यात्रा 14 नवम्बर फगवाड़ा,15  नवम्बर जालंधर, 16  नवम्बर दयालपुर, 17 नवम्बर बाबा बकाला , 18  नवम्बर बटाला, 19 नवम्बर ध्यानपुर धाम में श्री बाबा लाल दयाल जी एव श्री 1008 महन्त श्री राम सुन्दर दास जी के चरणों में यात्रा का समापन होगा ,  इस विशाल शोभा यात्रा का अनेक धार्मिक समाजिक राजनैतिक की और से यात्रा मार्ग पर सजावटी गेट लगाकर  फूलो की वरखा के साथ लंगर भण्डारे का आयोजन कर स्वागत किया जा रहा है,