श्री मेहंदीपुर बालाजी दरबार कृष्णा मंदिर में आज सजेगा

0
2293

images-351-177x230 1लुधियाना12 दिसंबर(सौरभ गुप्ता ):- श्री इच्छापूर्ण बालाजी गंगाधाम चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से परम श्रद्धेय श्री संत राम जिंदल जी की अध्यक्षता में  श्री मेहंदीपुर बालाजी की चौकी व भंडारा श्री कृष्णा मंदिर मॉडल टाउन में करवाया जा रहा है | इस बारे जानकारी देते प्रबधको ने बताया कि चौकी शाम 6 बजे शुरू होकर श्री बालाजी के इच्छा तक चलेगी |