श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार को अमृतसर , जालंधर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ |

0
1664

12335922_556178004545209_835272416_n लुधियाना 7दिसंबर (उदय कांत गुप्ता) श्री बालाजी मित्र मंडल (रजि ) की ओर से श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को अमृतसर , जालंधर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ | यात्रा रवाना होने से पहले भक्तों ने बालाजी के जयकारे लगाए |इस मौके पर प्रिंस चड्ढा ने बताया कि जिस पर बालाजी की कृपा होती है , वही श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम जाते है | संघ की ओर से बताया कि हर महीने श्रद्धालुओं का जत्था श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए जत्था रवाना किया जाता हैं |इस दौरान मंगल चड्ढा ,राजेश गोयल,राकेश सहगल, सुनील बांसल, रोहित वर्मा ,मुनीश बांसल,राजन गुप्ता ,नरेश कुमार ,राहुल चड्ढा,राम नरायण विज,मुकुल चड्ढा,माणिक चड्ढा व राकेश महाजन आदि मौजूद थे |