श्री राम शरणम सत्संग मण्डल द्वारा भजन सध्या के सत्संग दौरान जोश और उत्साह सच में देखने लायक था

0
1744

लुधियाना 2 सितम्बर (सी एन आई) श्री राम शरणम सत्संग मण्डल न्यू शिवाजी नगर की और से प्राचीन तालाब मंदिर में 29 अगस्त की शाम को सप्ताहिक भजन संध्या सत्संग के दौरान जोश और उत्साह सच में देखने लायक था इस अवसर पर भजन गायक मीनू भरद्वाज की और से तेरी भोली सी सुरतिया मेरे मन गई स्वर है सावरिया नन्द किशोर गाये भजन से पहुंचे सभी भक्तजनो के मन को छू लिया जिस से सभी के दिलो में सवारिये की यादे ताजा हो गई और ऐसे अनुभव का अहसास हुए जैसे सावरिया कही आस पास ही है श्री राम शरणम सत्संग मण्डल शिवाजी नगर की और से जिस सेवा भाव से एकजुट होकर सत्संग का आयोजन किया जाता है वह सच में ही एक सराहनीय कदम है इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष विनोद जैन ने कहा की पिछले दिनों नगर निगम प्रसाशन ने प्रेम नगर में मन्दिर तोड़ कर जो हिन्दुओ की भावनाओ को ठेस पहुंचाई है उस के लिए सभी हिन्दू संस्थाओ के प्रति निधि मंगलवार सुबह 10 बजे हिन्दू संयुक्त मोर्चा के बैनर तले माता रानी चोंक मन्दिर में एकत्रित हो कर नगर निगम का घेराव करने जा रहे है आज एक जुट होने की जरुरत है इस लिए परिवार सहित इस धरने में शामिल होना हम सभी का फर्ज बनता है मंदिर की और से समारोह के उपरांत भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी इस अवसर पर रमेश सिंगला अशोक जग्गी,प्रिन्स ,सुरिंदर धवन टोनी छाबड़ा अशोक अनेजा ,महेश शर्मा बिट्टू सहगल विनोद जैन सीतल जैन रमेश जैन कुवररंजन , दीपक सचदेवा ,अमृत बजाज राम मेहता राम चन्द्र अग्रवाल हरीश ग्रोवर गुलशन कुमार कुणाल परूथी पूनम धवन अनुराधा ढल्ल ,पूनम अग्रवाल भी उपस्थित थी श्री राम शरणम सत्संग मण्डल न्यू शिवाजी नगर गली नंबर 1 की और से 4 सितम्बर की शाम 8 बजे से 9 बजे तक को मनाये जा रहे पूज्य पिता जी का निर्वाण दिवस पर सभी शहर वासियो को सादर निमंत्रण भी किया गया है

20150902070411 (1) 20150902070411 (2) 20150902070411