श्रोताओं की हेल्थ बढ़ाओ अपनी जेब भराओ,एकदिन में हजारों कमाओ,हँसते हंसाते सब सीख भी जाओ

0
1237
श्रोताओं की हेल्थ बढ़ाओ अपनी जेब भराओ,एकदिन में हजारों कमाओ,हँसते हंसाते सब सीख भी जाओ 

चंडीगढ़ ; 5 सितम्बर ; आरके विक्रांत शर्मा /करण शर्मा ;—-सांस्कृतिक मामले विभाग यूटी चंडीगढ़ ने प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार अथवा रविवार को कॉमेडी प्रोग्राम आयोजित करने की योजना बनाई है I भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्दू  अथवा हरयाणवी होगी I उक्त योजना के लिए 

कॉमेडी स्किट्स, कॉमेडी प्ले एवं स्टैंडअप कॉमेडीज़ हेतु प्रस्ताव भी आमंत्रित किये गए हैं ! प्रशासन इक तीर से दो निशाने साध रहा है ! पहला पब्लिक को अच्छी हेल्थ का फंडा हंसी ख़ुशी परोसी जाएगी ! दूसरा कलाकार की बेरोजगारी भी खत्म करने की दिशा में अच्छा प्रयास होगा ! चंद घंटे की पेशकारी और थोड़ी देर में जेब भारी ! प्रशासन  इसके लिए शाबाशी का हकदार प्रस्तुति से पहले ही बन गया है ! सुनने वाला दंग रह  गया अब कलाकार न पैसे से तंग रह गया ! टेगौर थियेटर के भाग्य बदल गए जबसे कलाकार कुलदीप शर्मा ने अपनी दूरदर्शिता से नए आयाम थियेटर  जोड़ने शुरू किये हैं ! युवा आईएएस अधिकारी भावना गर्ग ने कुलदीप शर्मा का हौंसला तो बढ़ाया साथ ही  उनका सटीक मार्गदर्शन भी किया ! उक्त योजना के तहत प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे हैं ! पहले कॉमेडी स्किट्स  के तहत क)  प्रत्येक स्किट का समय 15-20 मिनट होगा (4 से 6 कलाकार) ;  ख)  विभिन्न ग्रुप्स द्वारा 3  से 4  स्किट्स प्रत्येक प्रोग्राम में परफॉर्म की जाएंगी I  ग)  स्किट परफॉर्म कर रहे प्रत्येक ग्रुप को एक स्किट हेतु  रु. 15000  दिए जाएंगे I दूसरे दर्जे में कॉमेडी प्ले [नाटक ] के तहत (क) प्ले का समय एक से डेढ़ घंटा होगाI 

 (ख) प्रत्येक चयनित लोकल थिएटर ग्रुप को एक शो हेतु रु. 30000 /- दिए जाएंगे तथा   प्रत्येक बाहरी ग्रुप को एक शो हेतु रु. 40000 /- (सभी खर्च सहित) दिए जाएंगे I तीसरे दर्जे के प्रस्ताव स्टैंडअप कमेडीज हेतु आमंत्रित किये जायेंगे जिनके तहत  (क) प्रत्येक चयनित उम्मीदवार को उसकी परफॉरमेंस हेतु 15 -20 मिनट दिए जाएंगेI  (ख) प्रत्येक कार्यक्रम में तीन से चार कलाकार परफॉर्म करेंगेI  (ग) प्रत्येक कलाकार को उसकी परफॉरमेंस हेतु रु. 10000 /- दिए जाएंगेI उक्त वर्गों पर विस्तृत प्रस्ताव 15  सितम्बर 2015 तक निदेशक टैगोर थिएटर को भेजे जाएंI सांस्कृतिक मामले विभाग द्वारा गठित एक चयन समिति प्राप्त हुए सभी प्रस्तावों की जांच करेगी तथा परफॉरमेंस भी देखेगीI चंडीगढ़ प्रशासन के सांस्कृतिक विभाग और टेगौर थियेटर की इस सांझी पहल से श्रोता और कलाकार वर्ग गदगद हो उठा है ऐसा अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की संचालिका और प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने विचार साँझा किया है ! आभा ने कहा सांस्कृतिक विभाग ने कलाकारों की कला का सही मूल्यांकन किया और उनको रोजगार के भी अवसर दिए हैं !  

निदेशक सांस्कृतिक मामले बिना कोई कारण  बताए किसी भी प्रस्ताव को रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है I 

—————————————————————–अदिति कलाकृति  हब  ऑफ़ हॉबीज के नन्हे कलाकार भी प्रस्तुति के लिए आवेदन करेंगे इसी ख़ुशी  में मिठाई खाते  हुए —आरके विक्रांत शर्मा