षडय़ंत्र व धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार

0
1548
कैथल 21 अक्टुबर (राजकुमार अग्रवाल ) आपराधिक षडय़ंत्र व धोखाधड़ी की पुर्व नियोजित योजना अंतर्गत एक लाख रुपए से ज्यादा नगदी ऐंठने के मामले में चौकी
किठाना पुलिस ने जिला जींद वासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जा में उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त पुलिस की बोगस वर्दी तथा
हजारों रुपए नगदी बरामद कर ली गई। मंगलवार को आरोपी अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीआरओ पुलिस ने विस्तृत जानकारी देते
हुए बताया कि चौकी किठाना प्रभारी एएसआई सतबीर ङ्क्षसह ने आरोपी प्रदीप वासी मनोहरपुर जिला जींद को गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया कमालपुर वासी
मंदीप किठाना स्थित मुकेश फिङ्क्षलग स्टेशन पर कर्मचारी है, जिसके पास कुछ समय से कथित शिव व शर्मा के बोगस नाम से 2 व्यक्तियों के फोन आने शुरू हो गए,
जो एक बार उसे लिफ्ट देकर उसके गांव भी छोड़कर आए थे। उनके झांसे में आए मंदीप नें 26 जुलाई को पंप मैनेजर देवी प्रसन्न से एक लाख 10 हजार रुपए नगदी
उधार ली तो जालसाज गिरोह के दोनों आरोपी उसे बरगला कर बाइक पर बिठाकर पटियाला चौंक जींद ले गए। उन्होंनें अपने एक अन्य साथी को बुलाकर मंदीप पर
नगदी दोगुनी करवाने के लिए उसे देने का दबाव बनाया तो उसे कुछ शक हो गया और उसने पैसे देने से मना कर दिया। जाल में फंसे पंछी को उडता देखकर शातिर
आरोपियों के अन्य साथी पुलिस वर्दी में ईनोवा कार लेकर आए तथा नगदी व फोन ठग ले गए। थाना राजौंद में दर्ज मामले की जांच चौकी किठाना पुलिस ने करते हुए
आरोपी सत्यवान व अशोक वासी सच्चाखेड़ा तथा रामचंद्र उर्फ रामा वासी बेलरखा जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जा से 20 हजार रुपए नगदी बरामद
की जा चुकी है। आरोपी प्रदीप के कब्जा से चौकी इंचार्ज किठाना एएसआई सतबीर ङ्क्षसह ने पुलिस सिपाही की बोगस वर्दी तथा दो हजार रुपए नगदी बरामद कर ली
है। वारदात में लिप्त 3 अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपी प्रदीप 20 अक्टुबर को अदालत के आदेशानुसार
न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
धमकी देने के 4 मामलों में पुलिस ने एक महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
कैथल 20 अक्टुबर (राजकुमार अग्रवाल ) मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के 4 मामलों में पुलिस ने एक महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किए है, जिन्हें
मंगलवार को अदालत में पेश कर दिया गया है। पुलिस पीआरओ ने बताया कि चीका पुलिस के सबइंस्पेक्टर बलजीत ङ्क्षसह ने आरोपी संजीव उर्फ संजु वासी खुशहाल
माजरा को गिरफ्तार किया है। पीडल वासी विशाल की शिकायत अनुसार आरोपी व उसके साथियों ने 15 अक्टुबर को उससे चीका क्षेत्र में मारपीट की तथा जान से
मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रवक्ता ने बताया दो पक्षों में 5 जुलाई को हुई मारपीट के मामले में चीका पुलिस के एएसआई सुखबीर ङ्क्षसह की टीम ने
आरोपी महिला ङ्क्षसदर कौर पत्नी विष्णु वासी संजय बस्ती को गिरफ्तार किया है। दूसरे पक्ष का आरोपी राकेश वासी संजय बस्ती पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रवक्ता ने बताया तीसरे मामले में थाना सिविल लाईन के सबइंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने आरोपी चरण सिंह व गुलाब ङ्क्षसह वासी नंदकरण माजरा को गिरफ्तार कर लिया
है, जिनके खिलाफ 19 अक्टुबर को गोङ्क्षवद नगर वासी अजय दुआ के प्लाट में घुसते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज है।