संगरूर के दलित को पिता का अंतिम भोग न करने देना निंदनीय, जथेदार अकाल तख्त कराये जांच: डॉ वेरका

0
1448

संगरूर  21 जनवरी (गिल धर्मवीर) संगरूर के गांव मान सिंह वाला के दलित परिवार को अंतिम भोग न करने देने की घटना को कांग्रेस विधायक डॉ राज कुमार वेरका ने निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि गुरबाणी सांझी वालता का संदेश देती है और ऐसे में कुछ लोग न सिर्फ गुरबाणी का निरादर करते हुए गुरि साहिबानों के संदेश की उपेक्षा कर रहे है। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मांग की है कि वह इस मामले की जाँच कराये। किसानों को कैप्टन अमरिंदर सिंह की अपील पर उन्होंने कहा कि किसान धैर्य रख कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भरोसा कायम रखें।