संगरूर में सैनिक ने परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार खुद को मारी गोली

0
1224

संगरूर में सैनिक ने परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार खुद को मारी गोली
अखिलेश बंसल, संगरूर।
छुट्टी लेकर गांव पहुंचे एक सैनिक ने परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार खुद को गोली मार जीवन लीला समाह्रश्वत कर ली है। जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल दाखिल करवाया गया है। घटना •िाला संगरूर के तहसील धूरी के गांव हसनपुर की है। मामला घरेलू कलह से जुड़ा बताया गया है। पुलिस ने पांचों शवों के पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव हसनपुर निवासी सैनिक जगदीप सिंह उर्फ जग्गू जो कि ६ महीने की छुट्टी पर गांव आया हुआ था। जिसका अपनी भाभी गुरप्रीत कौर पत्नि हरदीप सिंह से घरेलू कलह रहता था। जिसकी हद्द पार होने पर आज उसने सुूबह से ही दारू पीना शुरू कर दिया। बारहं बोर की दोनाली बंदूक व ढेर सारे कारतूस लेकर ११.४० सुबह छत पर चढ़ गया। पहले तो शोले फिल्म के स्टाईल में गांव वालों को ललकारता रहा और गाली गलौच करता रहा। फिर जो भी सामने आया उसे गोलियों से भूनता चला गया। उसने एक-एक करके चार लोगों को मार गिराया और चार को घायल कर दिया। घटना का पता लगने के बाद धीरे धीरे पुलिस के अधिकारी व जवान इकट्ठा होना शुरू हो गए। जिन्होंने एसएसपी प्रितपाल सिंह थिंद के आदेश पर घेराबंदी करते हुए पोजीशने ली। जैसे ही उसने खुद को पुलिस शिकंजे में जकड़ता देखा तो खुद को गोली मार आत्म हत्या कर ली।
मरने वालों में सैनिक की भाभी गुरप्रीत कौर, तायी लाभ कौर, ताऊ का बेटा हरमन दीप सिंह, रिशतेदार महिला करनैल कौर पत्नि कुलवंत सिंह हैं जबकि घायलों में सैनिक के ताऊ का बेटा हरजिंदर सिंह, पड़ौसी नविंदर सिंह, पड़ौसिन गुरमीत कौर, व तरसेम सिंह शामिल हैं।