संयुक्त जिम्मेदारी या मात्र पुलिस की‘ विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

0
1274

बस्ती 30 नवबर( विवेक पाल) पुलिस लाइन में ‘मानवाधिकार संरक्षण पुलिस व समाज की संयुक्त जिम्मेदारी या मात्र पुलिस की‘ विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मण्डल के फैसले के बाद चयनित वक्ताओं को 500-500 रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। एडीजे रमाशंकर सिंह, एडीएम राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार सिंह, प्रवक्ता नागेन्द्र प्रताप सिंह, एडीशनल एसपी वीरेन्द्र कुमार यादव आदि निर्णायक मण्डल में शामिल रहे। कार्यक्रम में वाद विवाद के विषय पर प्रतिभागियों को अपना पक्ष विपक्ष रखना था। पुलिस इंसपेक्टर रणधीर मिश्रा, भवभंजन दुबे को निर्णायक मण्डल ने सम्मानित किया। एडीजी रमाशंकर सिंह ने कहा कि मानवाधिकार का विषय व्यापक है, इसका पक्ष विपक्ष सामने आना चाहिये। उन्होने यह भी कहा कि प्रतियोगिता अभी जनपद स्तर पर आयोजित हुई है आगे चलकर मण्डल, जोन और प्रदेश स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन होंगे। इससे लोग मानवाधिकारों के प्रति सजग होंगे और विभाग का उद्देश्य भी ऐसा ही है। कार्यक्रम का संचालन सीओ सिटी अतुल कुमार सोनकर nअमृतसर 30 नवबर( धर्म वीर गिल) आज अमृतसर के स्थानीय होटल हंबल ऊना में क्रिसमस सीजन के स्वागत में केक मिक्सिंग सेरेमनी आजोजित की गयी,क्रिसमस के आगमन और सर्दियो के त्योहारो की शुरुआत का जशन मानाने को सुभ शगुन के लिए केक मिक्सिंग सेरेमनी मनाई जाती है।वाईन और रम में ड्राइ फ्रूट मिला कर केक तयार किया गया। मास्टर शेफ मणि शंकर झा और होटल के जीएम विजय चतुर्वेदी के नेतृव में केक मिक्सिंग सेरेमनी हुयी,
मास्टर सेफ मनी शंकर झा ने पत्रकारो को बताया के ड्राइ फ्रूट में वाइन व् रम मिक्स कर के केक बनाया गया है,उन्होंने बताया के शहर की अनूठी केक मिक्सिंग सेरेमनी आजोजित कर के हमे बेहद ख़ुशी हो रही है।
इस अवसर पर जीएम विजय चुतर्वेदि,नरिंदर नन्नू,आसिष कुमार,बिक्रम गिल,योगेश हनी,लाली,रमन कुमार,शिव कुमार,आदि लोग भी उपस्थित थे