सड़े टमाटर, प्याज से बन रहा था शताब्दी के यात्रियों का सूप।

0
1518

ग्वालियर। 21 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने को तैयार करने वाली वेस किचिन में नगर निगम और जिला प्रषासन की टीम ने गांधी नगर के पास कांति नगर में छापा मारकर किचिन में मुसाफिरों को परोसे जाने वाला सूप सड़े टमाटर से बनते हुये और साॅस तैयार करने वाली उबाली गई, सड़ी हुई प्याज, टमाटर और कद्दू के साथ कच्चे और बदबू दे रहे पराटे तथा बदबूदार पनीर जप्त कर सेम्पल भरे। नाॅर्दन रेलवे की रेल बताते हुये जीएम पष्चिम मध्य रेलवे रमेष चन्द्रा को पत्रकारों द्वारा सूचना देने पर कहा कि यह गंभीर मामला है, रेलवे की प्रतिष्ठा धूमिल करने वाले ठेकेदार को बर्दाष्त नहीं करेंगे, कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सूत्रों ने बताया कि पराटों में से दुर्गंध आ रही थी, पनीर से बदबू आ रही थी, फर्म एसके केटर्स कंपनी की इस किचिन में जिला प्रषासन व नगर निगम की टीम को कई कमियां मिलीं। इसके लिये बदबूदार चावल, ग्रेवी में फफूंद लगी मिली। खुले में रखे चावलों से बदबू आ रही थी, डाॅ0 सुभाष गुप्ता ने कहा कि एस मामले में एसके कैटर्स के खिलाफ कोर्ट में चालान पेष किया जायेगा। rail steshan gwl